मनोज को शिक्षा शास्त्र में मिली पीएचडी की उपाधि
बेरीनाग। क्षेत्र के नागिलागांव निवासी मनोज जोशी ने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से शिक्षाशास्त्र विषय में पीएच.डी.

बेरीनाग। क्षेत्र के नागिलागांव निवासी मनोज जोशी ने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से शिक्षाशास्त्र विषय में पीएच.डी. की उपाधि अर्जित की है। उन्होंने अपना शोध कार्य प्रो.अमिता पाण्डेय भारद्वाज के मार्गदर्शन में पूरा किया है। डॉ.जोशी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव से प्राप्त की। उन्होंने संस्कृत महाविद्यालय कमेड़ी देवी, बागेश्वर से 10वीं तथा सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय हल्द्वानी से 12वीं की पढ़ाई की। उन्होंने स्नातक लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय दिल्ली व एमए एवं बीएड कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से किया। वे वर्तमान में हरियाणा के पलवल जिले में स्थित एक बीएड महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद में कार्यरत हैं। जोशी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों, भाई-बहनों को दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।