Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsIPL Betting Boom in Pithoragarh Police Crackdown on Illegal Gambling

सट्टा लगाने वाले छोटे सटोरियों को पकड़ा, बड़ी मछली पहुंच से दूर

पिथौरागढ़ में आईपीएल शुरू होते ही सट्टा कारोबार तेजी से बढ़ गया है। चाय के ढाबों से लेकर बड़े होटलों तक लोग लाखों की बाजी लगा रहे हैं। पुलिस छोटे सटोरियों पर कार्रवाई कर रही है, लेकिन बड़े सटोरियों तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Sun, 27 April 2025 09:18 PM
share Share
Follow Us on
सट्टा लगाने वाले छोटे सटोरियों को पकड़ा, बड़ी मछली पहुंच से दूर

पिथौरागढ़। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरू होते ही सीमांत में सट्टे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। चाय के ढाबों से लेकर बड़े-बड़े होटलों में लोग सौ रुपय से लेकर लाखों की बाजी लगा रहे हैं। पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई तो कर रही है, लेकिन कानून के लंबे हाथ सट्टा लगाने वाले छोटे सटोरियों तक ही पहुंच रहे हैं। सट्टा लगाने वाली बड़ी मछलियां अब भी पुलिस की पहुंच से दूर है। नेपाल, चीन सीमा पर बसे सीमांत में इन दिनों क्रिकेट मैच में बड़ी संख्या में लोग सट्टा लगा रहे हैं। कोई हार जीत पर दाव खेल रहा है तो कोई एक पारी के समाप्त होने के बाद रनों में आने वाले आखिरी नंबर पर। वहीं कुछ लोग विकेट, चौका, छक्का लगाने पर भी सट्टा खेलते हैं। छोटे-मोटे सटोरियों कॉपी-पेन हाथ में लेकर दुकान-दुकान पहुंचते हैं और फिर लोगों से सट्टा लगवाते हैं। वहीं आर्थिक तौर पर संपन्न लोग बडे-बड़े होटलों में बैठकर हार-जीत का यह खेल रहे हैं। रविवार को पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक धारचूला में प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शाह और एसओजी प्रभारी मनोज पांडे के नेतृत्व में टीम ने आर्मी तिराहे के पास छापा मारा। इस दौरान मनोज थापा पिथौरागढ़ पियाना हाल ग्वालगांव निवासी को सट्टा लगाते हुए पकड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें