Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsGrand Admission Festival Celebrated at Dungri Mitaadi School Pithoragarh

डुंगरी मिताड़ीगांव में बच्चों का फूलों की माला पहनाकर स्वागत

पिथौरागढ़ के डुंगरी मिताड़ीगांव के राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि हेमराज बिष्ट ने विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था की सराहना की और ग्रामीणों से सरकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Tue, 22 April 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on
डुंगरी मिताड़ीगांव में बच्चों का फूलों की माला पहनाकर स्वागत

पिथौरागढ़। राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय डुंगरी मिताड़ीगांव में प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद हेमराज बिष्ट ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ करते हुए विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में बच्चों को अच्छी गुणवत्तायुक्त शिक्षा दी जाती है। उन्होंने गांव के सभी लोगों से अपने-अपने बच्चों का सरकारी विद्यालय में ही प्रवेश करने को कहा। प्रधानाध्यापक देवी दत्त भट्ट, शिक्षक योगेश पांडे ने सरकारी विद्यालयों में मिलने वाली विभिन्न योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया। बाद में विद्यालय में नया प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया। बच्चों के लिए विशेष प्रकार के व्यंजन भी तैयार किए गए। संचालन योगेश पांडे ने किया। यहां विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा जानकी सामंत, रेनू बोरा, दीपा देवी, दीपिका सामंत, बीना बिष्ट, दीक्षा देवी, सीमा देवी, अनुसेविका पार्वती देवी, शिक्षिका सरिता पंत, माया पांडे रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें