नेपाल में जलविद्युत परियोजना का शिलान्यास हुआ
झूलाघाट में, नेपाली क्षेत्र दार्चुला में 28 मेगावाट जलविद्युत परियोजना का शिलान्यास किया गया। पूर्व मंत्री दिलेंद्र प्रसाद बडू ने आधारशिला रखी। परियोजना की लागत 60 करोड़ से अधिक है और यह तीन साल में...
झूलाघाट। सीमा के लगे नेपाली क्षेत्र दार्चुला में जलविद्युत परियोजना का शिलान्यास हुआ। प्रतिनिधि सभा के सदस्य और पूर्व मंत्री दिलेंद्र प्रसाद बडू ने मार्मा ग्रामीण नगर पालिका-दो लामबगड़ के जलविद्युत बांध क्षेत्र में परियोजना की आधारशिला रखी। प्रोजेक्ट मैनेजर गुरु न्योपाने ने बताया कि 28 मेगावाट की तीन साल में पूरा होने वाले इस प्रोजेक्ट की लागत साठ करोड़ से अधिक है। सेरी से 8.5 किमी लंबी ट्रांसमिशन लाइन के जरिए चमेलिया से बिजली जोड़ी जाएगी। यहां प्रतिनिधि सभा अवसंरचना विकास समिति के अध्यक्ष दीपक बहादुर सिंह, पूर्व मंत्री गणेश सिंह ठगुन्ना, सुदुरपश्चिम प्रांत विधानसभा के सदस्य मान बहादुर धामी, विक्रम सिंह धामी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।