कस्तूरी मृग विहार में देर रात तक लगी रही आग
अस्कोट के कस्तूरी मृग विहार में देर रात जंगल में आग लगी रही। वन विभाग ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कुछ हिस्सों में अभी भी आग धधक रही है। स्थानीय निवासियों का आक्रोश बढ़ा, जिसके बाद वन विभाग ने...

अस्कोट। कस्तूरी मृग विहार में देर रात तक जंगल में आग लगी रही। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। अभी भी कुछ हिस्सों में आग लगी हुई है। मिर्थी, खोलियागांव, सिरथाम, गरसौली, दारती में भी जंगल आग से धधकते रहे। अस्कोट का अधिकांश वन क्षेत्र कस्तूरा मृग के लिए संरक्षित है। स्थानीय तरूण पाल ने बताया कि बीते चार दिनों से अस्कोट वन रेंज के जंगलों में आग धधक रही थी। आमजन के आक्रोश के बाद पांचवे दिन वन विभाग ने आग बुझाने का प्रयास किया। कहा कि कुछ इलाकों में तो आग बुझा दी गई है, लेकिन अब भी कुछ जंगल आग से धधक रहे हैं। पाल ने कहा कि कस्तूरी संरक्षित वन क्षेत्र में वनाग्नि की घटनाएं होना चिंताजनक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।