Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsDistrict Hospital to Build Modern Modular OT and Upgrade Services

पिथौरागढ़ जिला अस्पताल मॉड्यूलर ओटी का होगा निर्माण

::::बैठक::::::बैठक:: - जिला अस्पताल में चिकित्सा प्रबंधन समिति की हुई बैठक -लिथोट्रैप्सी मशीन सही न करने पर कंज्यूमर कोर्ट में दायर करेंगे मामला पि

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Tue, 25 Feb 2025 04:05 PM
share Share
Follow Us on
पिथौरागढ़ जिला अस्पताल मॉड्यूलर ओटी का होगा निर्माण

पिथौरागढ़, संवाददाता। जिला अस्पताल में आधुनिक तकनीक युक्त मॉड्यूलर ओटी (ऑपरेशन थिएटर)का निर्माण किया जाएगा। चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक में ओटी निर्माण का निर्णय लिया गया। अस्पताल प्रबंधन ने लिथोट्रिप्सी मशीन को ठीक करने के लिए अनुबंधित कंपनी को बताने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने पर कंज्यूमर कोर्ट में वाद दायर करने की बात कही गई। जिला अस्पताल में सीडीओ डॉ.दीपक सैनी की अध्यक्षता में चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक हुई। इसमें नई मॉड्यूलर ओटी बनाने का निर्णय लिया गया। सीएमओ डॉ.जेएस नबियाल ने बताया कि बेस अस्पताल में उपचार के लिए जिला अस्पताल से वाहन की व्यवस्था की गई है। इसमें अभी तक 400 से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिला है। जिला अस्पताल में लिथोट्रिप्सी मशीन, सफाई व्यवस्था और मरीजों को उचित स्वास्थ्य सुविधा को लेकर चर्चा हुई। बैठक में जिला चिकित्सालय का 4 करोड़ 65 हजार और महिला अस्पताल का 1 करोड़ 94 लाख 98 हजार का बजट पारित किया गया। बैठक के बाद जिला अस्पताल के पास खाली पड़ी भूमि पर निर्माण को लेकर समिति के सदस्यों ने निरीक्षण किया और अस्पताल के विस्तार का निर्णय लिया। इस दौरान वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.एसएस नबियाल, प्रभारी कोषाधिकारी एलएस टोलिया, डॉ.हेमंत शर्मा, मुख्य फार्मेसी अधिकारी टीएस तोमर, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कमलेश जोशी, पवन जोशी, महेश मखौलिया, विपिन पंत, दिनेश चंद, चंदन सिंह पंवार आदि मौजूद रहे।

------------------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें