Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsCycling Journey from India to Nepal Promotes Peace and Friendship
शांति, मित्रता के संदेश के साथ नेपाल पहुंची साइकिल यात्रा
झूलाघाट में साइकिल यात्रा ने भारत से नेपाल तक शांति और मित्रता का संदेश पहुंचाया। साइकिलट्स सविता महतो और शुभम चन्द पार्की का स्वागत एसएसबी के आयुष शर्मा ने किया। यह यात्रा दोनों देशों के बीच रिश्तों...
Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Mon, 24 Feb 2025 02:02 PM
झूलाघाट। भारत से शांति, मित्रता के संदेश के साथ साइकिल यात्रा नेपाल पहुंची। सोमवार को साइकिलट्स सविता महतो व शुभम चन्द पार्की का यहां पहुंचने पर एसएसबी 55वीं वाहिनी बी कम्पनी के इंचार्ज सहायक कमाडेंट आयुष शर्मा ने स्वागत किया। बाद में दोनों वाहिनी से निकलकर झूलापुल पार कर नेपाल पहुंचे। यहां नेपाल पुलिस ने भी उनका स्वागत किया। साइकिलट्स पार्की ने बताया कि दोनों देशों के बीच के रिश्ते को मजबूत करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण, लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक करने को वह साइकिल रैली निकाल रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।