5दिन में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया तो लाइसेंस होगा निरस्त
पिथौरागढ़ में धारचूला के एक दवा दुकान संचालक को चेतावनी दी गई है कि अगर पांच दिन के भीतर दवा दुकान में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया तो उनका लाइसेंस निरस्त किया जा सकता है। औषधि निरीक्षक मीनाक्षी...
पिथौरागढ़। धारचूला में एक दवा दुकान संचालक ने अगर पांच दिन के भीतर मेडिकल स्टोर में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया तो लाइसेंस निरस्त की कार्रवाई हो सकती है। औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने धारचूला पहुंचकर दवा दुकानों का बारी-बारी से निरीक्षण किया। इस दौरान एक दवा दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे नहीं मिले। संबंधित विक्रेता को पांच दिन का समय देकर विभाग को अवगत कराने को कहा है। मीनाक्षी ने कहा कि अगर निर्धारित दिन तक सीसीटीवी लगाने को लेकर कोई पहल नहीं की गई तो लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। इधर बीते रोज पुलिस और औषधि निरीक्षक की संयुक्त टीम ने जिला मुख्यालय में छापेमारी कर दवा दुकानों की व्यवस्थाएं जांची। यहां एसओजी-एएनटीएफ मनोज पाण्डे, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मदन सिंह बिष्ट, एसआई ललित डंगवाल, कांस्टेबल सतेन्द्र सुयाल, सोनू कार्की, लता कोरंगा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।