Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsCBSE Board Exams Begin Students Take English Test Today

अंग्रेजी विषय के साथ सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा का आगाज

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा आज से सीमांत में शुरू हो गई है। पहले दिन, दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राएं अंग्रेजी विषय की परीक्षा देंगे। इस बार चार हजार से अधिक छात्र परीक्षा में बैठेंगे। जिले में 18 परीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Fri, 14 Feb 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
अंग्रेजी विषय के साथ सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा का आगाज

सीमांत में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षा आज से शुरू हो जाएंगी। शनिवार को पहले दिन दसवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं अंग्रेजी विषय की परीक्षा देंगे। निजी विद्यालयों के साथ ही सीबीएसई बोर्ड संचालित सरकारी स्कूलों में परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी कर ली हैं। जनपद में इस बार चार हजार से अधिक छात्र-छात्राएं सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा देंगे। सीबीएसई की जिला कोऑर्डिनेटर मीनू भट्ट ने बताया कि पहले दिन हाईस्कूल में अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। जिले भर में 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें जिला मुख्यालय में एपीएस, मानस एकेडमी, बियरशिवा, डॉनबास्को, सोरवैली, एशियन एकेडमी और मल्लिकार्जुन स्कूल हैं। इनके अलावा बेरीनाग, गंगोलीहाट, डीडीहाट, धारचूला, मुनस्यारी, नाचनी, देवलथल, गणाईगंगोली, झूलाघाट और बरम में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें