Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsPolice Crackdown on Traffic Violations 136 Drivers Penalized

यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 136 चालकों का किया चालान

पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर अभियान चलाया और 136 वाहन चालकों का चालान किया। शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 9 चालकों के वाहनों को सीज किया गया। एसएसपी ने बताया कि सघन चेकिंग के दौरान विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीSun, 23 Feb 2025 03:57 PM
share Share
Follow Us on
यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 136 चालकों का किया चालान

पुलिस ने जिले में अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसा। इस दौरान पुलिस टीमों ने 136 वाहन चालकों का चालान किया। इसके अलावा शराब के नशे वाहन चालन पर 9 चालकों के वाहनों को भी सीज करने की कार्रवाई की गई। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि सघन चेकिंग अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने पर कोटद्वार में चार, श्रीनगर दो, यातायात कोटद्वार,देवप्रयाग व लक्ष्मणझूला पुलिस ने एक-एक चालकों के वाहनों को मौके पर सीज किया। साथ ही चालकों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई करते हुए डीएल निरस्तीकरण की संस्तुति भी संबंधित विभाग को की गई। इसके साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 136 वाहन चालकों का चालान किया गया। एसएसपी ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने, वाहनों में ओवर लोड़िंग करने,रैश ड्राइविंग करने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें