Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsOne-Day Training for Family Planning Program Enhancement by Health Department

परिवार नियोजन की जानकारी दी

पौड़ी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक व फॉर्मेसी अधिकारियों का परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ करने के लिए फैमिली प्लानिंग लॉजिस्

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीMon, 17 Feb 2025 05:25 PM
share Share
Follow Us on
परिवार नियोजन की जानकारी दी

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक व फॉर्मेसी अधिकारियों का परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ करने के लिए फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत एक दिवसीय जनपद स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में परिवार नियोजन साधनों की ब्लॉक स्तर से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से इंडेंट बनाने व सामग्री प्राप्त करने के बाद ब्लॉक स्तर पर सभी स्वास्थ्य इकाइयों तक ऑनलाइन वितरण के साथ ही एएनएम व आशा कार्यकत्रियों के माध्यम से लक्ष्य दम्पतियों तक पहुंचाने के बाद उसकी ऑनलाइन एंट्री करने को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्साअधिकारी डॉ. पारूल गोयल द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रहे सभी कर्मियों को भारत सरकार द्वारा संचालित एफपीएलएमआईएस पोर्टल में परिवार नियोजन सामग्रियों को लक्ष्य दंपतियों तक पहुंच के बाद पोर्टल में शत प्रतिशत ऑनलाइन एंट्री को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि ब्लॉक स्तर से जनपद स्तर पर सभी चिकित्सा इकाइयों को पोर्टल से जोड़ा जा चुका है। लॉजिस्टिक मैनेजर मंजू प्रताप कुंवर ने प्रतिभागियों को स्टॅाक व सॉफ्टवेयर को अपडेट करने एवं परिवार कल्याण साधनों की पोर्टल में डिमांड, इंडेट व वितरण करने को लेकर जानकारी दी। प्रशिक्षण में राजेंद्र कुमार, हर्ष मोहन बलूनी, नरेंद्र गुसांई, पंकज नौटियाल, नीरज डोभाल आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें