Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsImprovement of District Hospital Mayor Himani Meets Health Minister Dr Dhansh Singh Rawat

जिला अस्पताल में व्यवस्थाएं हो ठीक

नगर पालिकाध्यक्ष हिमानी नेगी ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से जिला अस्पताल पौड़ी की व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर मुलाकात की। मंत्री ने जल्द ही व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने का आश्वासन दिया। अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीSun, 23 Feb 2025 04:00 PM
share Share
Follow Us on
जिला अस्पताल में व्यवस्थाएं हो ठीक

जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं के सुधार को लेकर नगर पालिकाध्यक्ष हिमानी नेगी ने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से मुलाकात की। इस दौरान​ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत ने जल्द जिला अस्पताल पौड़ी की व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने का भरोसा दिलाया। पौड़ी नगर पालिकाध्यक्ष हिमानी नेगी ने रविवार को देहरादून में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से उनके निवास में भेंट की। इस दौरान उन्होंने मंत्री को जिला अस्पताल पौड़ी में व्याप्त असुविधाओं की जानकारी देते हुए बताया कि पीपीपी मोड से हटने के बाद भी जिला अस्पताल पौड़ी की व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हो पा रहा है। अस्पताल में चिकित्सकों की अपेक्षित संख्या में तैनाती न होने व उपकरणों के संचालन की व्यवस्था अभी पटरी में नहीं आ पाई है। मंत्री डॉ. धन सिंह ने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही जिला अस्पताल पौड़ी की व्यवस्थाओं को सुचारू कर दिया जाएगा। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केशर सिंह नेगी भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें