Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsHealthcare Training for ASHA Workers on Newborn and Child Care

आशाओं को दिया नवजात शिशु की देखभाल का प्रशिक्षण

पौड़ी। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में आशा कार्यक्रम के तहत आशा कार्यकत्रियों एवं आशा फैसिलिटेटर का पाबौ, पोखड़ा और एकेश्वर ब्लाक में चल रहे एचबीएनस

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीMon, 24 Feb 2025 03:15 PM
share Share
Follow Us on
आशाओं को दिया नवजात शिशु की देखभाल का प्रशिक्षण

स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में आशा कार्यक्रम के तहत आशा कार्यकत्रियों एवं आशा फैसिलिटेटर का पाबौ, पोखड़ा और एकेश्वर ब्लॉक में चल रहे एचबीएनसी और एचबीवाईसी के तीन दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण में आशा कार्यकर्ताओं को नवजात शिशु की देखभाल एवं छोटे बच्चों की गृह आधारित देखभाल की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में आशा कार्यकर्ताओं को फ्री टेस्ट, नवजात शिशु की देखभाल, दुर्गम क्षेत्रों में वांछित शिशु की देखभाल, नवजात के जोखिम, दुर्गम क्षेत्रों में वंचित क्षेत्रों तक पहुंच बनाना, परिवार नियोजन सेवाओं की जानकारी, माता के मानसिक स्वास्थ्य, रेफरल प्रक्रिया, नवजात शिशु की जांच और देखभाल, स्तनपान की शुरुआत, बच्चों की शुरुआती शिक्षा, खेल और मानसिक प्रोत्साहन उच्च जोखिम वाले शिशुओं की पहचान, समय से पहले जन्म, कम वजन वाले शिशु के स्तनपान की भूमिका, स्तनपान संबंधी समस्याओं का समाधान, कौशल क्षमता, नवजात का वजन, तापमान, कंगारू विधि से नवजात का रखरखाव, छोटे बच्चों की गृह आधारित देखभाल, आरंभिक विकास और वृद्धि पर ध्यान केंद्रित कर पूरक आहार वजन और विकास की निगरानी करना, माता-पिता और परिवार की भूमिका, बीमार छोटे बच्चों की देखभाल, डायरिया का प्रबंधन, बुखार की पहचान, हाथ धोने के कौशल की जानकारी आदि को लेकर प्रशिक्षित किया गया।

मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी डॉ. पारूल गोयल ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं की स्वास्थ्य सेवाओं में भूमिका व उनकी सामुदायिक स्तर पर कार्यक्षमता बढ़ाए जाने हेतु यह प्रशिक्षण जिले के सभी ब्लॉकों में आयोजित किए जा रहे हैं। मास्टर ट्रेनर के तौर पर पाबौ ब्लॉक में जिला समंवयक आशा कार्यक्रम दिनेश शाह, महेंद्र प्रसाद, दीपा भंडारी, दीपक, पोखड़ा में अनीता नेगी, उर्मिला रावत व एकेश्वर में सुनील खंडूड़ी, कांता प्रसाद, राजेश बिडालिया व पूनम बिष्ट द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें