Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsDirector Sushil Kumar Inspects Development Projects in Pabau Block

ग्रामीणों को खेतीबाड़ी के लिए किया प्रेरित

अर्थ एवं संख्या निदेशक सुशील कुमार ने पाबौ ब्लाक की ग्राम पंचायतों छानी, कोटली, भटिगांव का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और पलायन रोकने के लिए कृषि और अन्य विभागों की योजनाओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीSun, 27 April 2025 04:59 PM
share Share
Follow Us on
ग्रामीणों को खेतीबाड़ी के लिए किया प्रेरित

अर्थ एवं संख्या निदेशक सुशील कुमार ने पाबौ ब्लाक की ग्राम पंचायतों छानी, कोटली, भटिगांव का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति का जायजा लेते हुए ग्राम कोटली के बीआरसी मीटिंग हॉल में ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान निदेशक ने ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे पलायन को रोकने के लिए कृषि, उद्यान, पशुपालन और मत्स्य विभागों की योजनाओं को अपनाते हुए अपनी आर्थिकी स्थिति को मजबूत करने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित भी किया। उन्होंने ग्रामीणों को यह भी कहा कि वे अपने खेतों को बंजर न छोड़ें और विभागीय सहयोग से खेतीबाड़ी व उद्यान कार्यों को अपनाकर अपनी आजीविका सुदृढ़ करें। इस दौरान ग्रामीणों ने ग्रीष्मकाल में पेयजल संकट के समाधान हेतु पेयजल टैंक निर्माण और सौर ऊर्जा लाइट्स की मांग रखी। निदेशक ने संबंधित विभागों के अफसरों को ग्रामीणों की समस्याओं को जल्द हल करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ग्राम छानी में विधायक निधि, मनरेगा से हो रहे रास्ता निर्माण, पेयजल स्रोत निर्माण व प्राथमिक विद्यालय भवन निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। वहीं ग्राम कोटली में सड़क निर्माण, प्रधानमंत्री आवास, पेयजल योजनाओं, पाबौ ब्लाक में जिला योजना से निर्मित मार्गों की समीक्षा की। इस मौके पर संयुक्त निदेशक अर्थ एवं संख्या टीएस अन्ना, संयुक्त निदेशक अर्थ एवं संख्या गढ़वाल मंडल चित्रा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने, अपर सांख्यिकीय अधिकारी रणजीत रावत, अरविंद मिश्रा, अरविंद सैनी आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें