Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsCyber Fraud Rajasthan Police Arrests Inter-state Gang Member for Cryptocurrency Scam

साइबर ठगी के अंतरराज्यीय गैंग का सदस्य गिरफ्तार, जेल भेजा

राजस्थान पुलिस ने क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर 9 लाख से अधिक की साइबर धोखाधड़ी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के एक आरोपी अभिषेक शर्मा को गिरफ्तार किया है। पहले भी एक आरोपी करन शर्मा को गिरफ्तार...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीTue, 1 April 2025 03:51 PM
share Share
Follow Us on
साइबर ठगी के अंतरराज्यीय गैंग का सदस्य गिरफ्तार, जेल भेजा

पुलिस ने क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करने के नाम पर 9 लाख से अधिक की साइबर धोखाधड़ी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के दूसरे आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शातिर आरोपी पर एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने 5 हजार का इनाम घोषित किया था। इस मामले में पुलिस एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बीते 20 अक्टूबर को धारा रोड निवासी सैंपी भंडारी ने कोतवाली पौड़ी में शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने व्हाटसएप में क्रिप्टो करेंसी और माइनिंग ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड कराकर अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर 9 लाख 20 हजार 500 रुपये की साइबर धोखाधड़ी कर दी। जिस पर कोतवाली पौड़ी में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान साइबर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को हरियाणा से संचालित होना पाया गया था। जिस पर पुलिस टीम ने हरियाणा में दबिश देकर इस गैंग के एक सदस्य करन शर्मा को बीती 21 मार्च को पानीपत हरियाणा से गिरफ्तार किया था। एसएसपी के मुताबिक इस धोखाधड़ी में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था। इस प्रकरण में गिरोह के एक अन्य सदस्य बगरु, जयपुर राजस्थान निवासी अभिषेक शर्मा के संलिप्त होने की पुष्टि हुई। अभियुक्त शातिर साइबर अपराधी होने के कारण पुलिस की भनक लगते ही अपने ठिकाने बदल रहा था। बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उस पर 5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया। बताया कि आरोपी अभिषेक शर्मा को बीते रविवार को जयपुर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास किए जा रहे है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रवीन रावत, हेड कांस्टेबल अनिल बिजल्वाण, गंभीर सिंह आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें