पौड़ी के भगत दर्शन को मिला राष्ट्रपति पुलिस सेवा पदक
पौड़ी। पौड़ी के खडेथ तल्ला निवासी और बीएसएफ के एसआई भगत दर्शन सिंह को राष्ट्रपति का सहराहनीय पुलिस सेवा पदक मिला है। बीती 12 फरवरी को बीएसएफ हैडक्वाटर
पौड़ी के खडेथ तल्ला निवासी और बीएसएफ के एसआई भगत दर्शन सिंह को राष्ट्रपति का सहराहनीय पुलिस सेवा पदक मिला है। बीती 12 फरवरी को बीएसएफ हैडक्वाटर ने अंलकरण समारोह का आयोजन किया था। जिसमें बीएसएफ के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी द्वारा भगत दर्शन सिंह उप निरीक्षक बीएसएफ को पीपीएमएमएस के साथ ही राष्ट्रपति के हस्ताक्षर युक्त प्रशस्ति पत्र से उन्हें नवाजा। यह पदक सभी सेवाओं और अर्धसैनिक बलों के अफसरों व जवानों केा उनकी सराहनीय और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए दिया जाता है। भगत दर्शन सिंह मई 1985 में आरक्षी के पद पर भर्ती हुए और मई 2023 में बीएसएफ की 98 बटालियन के एसआई पद से रिटायर हुए । उन्होंने बीएसएफ में जम्मू कश्मीर सहित विभिन्न प्रदेशों में अपनी सेवाएं दी। 15 अगस्त 2022 को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु द्वारा भगत दर्शन सिंह को यह पदक देने की घोषणा की गई थी। जिसे अब बीएसएफ के डीजी ने दिल्ली में आयोजित समारोह में दिया। राष्ट्रपति ने दिल्ली में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पदक से नवाजा। मूल रूप से पौड़ी जिले की पट्टी बनगढ़स्यूं के गांव खडेथ के निवासी भगत दर्शन सिंह की सराहनीय सेवाओं के लिए यह पदक दिया गया। भगत दर्शन सिंह ने हिन्दुस्तान को बताया कि किन्हीं कारणों से वह वह पदक लेने दिल्ली नहीं पहुंच पाए थे। इसके बाद बीती डीजी दलजीत सिंह चौधरी बीएसएफ ने दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।