Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsWorkshop on Uniform Civil Code UCC Held in Nainital

डीएसबी परिसर में समान नागरिक संहिता पर कार्यशाला आयोजित

नैनीताल के डीएसबी परिसर में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें दिल्ली और लखनऊ से विशेषज्ञों ने छात्रों को यूसीसी के क्रियान्वयन और चुनौतियों पर जानकारी दी। अंतरराष्ट्रीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालSat, 22 Feb 2025 12:13 PM
share Share
Follow Us on
डीएसबी परिसर में समान नागरिक संहिता पर कार्यशाला आयोजित

नैनीताल। डीएसबी परिसर में शनिवार को समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का आयोजन ओल्ड आर्ट सेमिनार कक्ष में किया गया। परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यशाला में दिल्ली और लखनऊ से आए विशेषज्ञों ने छात्रों को उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता के क्रियान्वयन और इससे जुड़ी चुनौतियों पर जानकारी दी। इसके अलावा, परिसर के विभिन्न विभागों के शिक्षक भी कार्यशाला में शामिल हुए और छात्रों को यूसीसी के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। कार्यशाला में अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ भी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े, जिन्होंने यूसीसी से जुड़े अपने अध्ययन और अनुभव साझा किए। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों को समान नागरिक संहिता की विस्तृत जानकारी प्रदान करना और इसके प्रभावों पर चर्चा करना था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें