समग्र स्वास्थ्य और कल्याण विषय पर कार्यशाला आयोजित
कुमाऊं विवि में 'मेरू पहल' के अंतर्गत समग्र स्वास्थ्य और कल्याण पर कार्यशाला आयोजित की गई। उद्घाटन प्रो. लता पांडे ने किया। कुलपति प्रो. डीएस रावत ने पारंपरिक ज्ञान और आधुनिक विज्ञान के महत्व पर चर्चा...

नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विवि सभागार में शुक्रवार को प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान के ‘मेरू पहल के तहत समग्र स्वास्थ्य और कल्याण विषय पर कार्यशाला हुई। शुभारंभ संयोजक प्रो. लता पांडे ने किया। जिसके बाद कुलपति प्रो. डीएस रावत ने पारंपरिक ज्ञान और आधुनिक विज्ञान के महत्व पर बल दिया।
शैक्षणिक सत्र की शुरुआत डॉ. दीपक पांडे के व्याख्यान से हुई। जिसका विषय समग्र स्वास्थ्य और कल्याण की समझ था। इसके बाद प्रो. सरिता श्रीवास्तव ने मन और शरीर के लिए संतुलित आहार विषय पर व्याख्यान दिया। इस दौरान डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, डॉ. छवि आर्य, प्रो. अर्चना नेगी, डॉ. नागेन्द्र शर्मा, डॉ. रुचि मित्तल, डॉ. हरदेश, प्रो. रजनीश पांडे, प्रो. चित्रा पांडे, प्रो. अतुल जोशी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।