खाद्य उत्पादों में लगे लेबल का महत्व समझाया
नैनीताल में कुमाऊं विवि में प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत दो दिनी कार्यशाला आयोजित की गई। अंतिम दिन, डॉ. दीपक पांडे ने छात्रों को स्वास्थ्य और पोषण के विषय पर जानकारी दी। प्रो. नीता बोरा...

नैनीताल। कुमाऊं विवि में प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान के ‘मेरू पहल के तहत समग्र स्वास्थ्य और कल्याण विषय पर दो दिनी कार्यशाला हुई। अंतिम दिन शनिवार को डॉ. दीपक पांडे ने छात्रों के साथ इंटरेक्टिव सत्र किया और स्वास्थ्य व पोषण से जुड़े प्रश्नों के उत्तर दिए। उन्होंने ‘स्वास्थ्य विकल्पों के लिए खाद्य लेबल को समझना विषय पर व्याख्यान दिया। छात्रों को खाद्य उत्पादों के लेबल पढ़ने और समझने के महत्व को समझाया। प्रो. नीता बोरा शर्मा ने ‘दैनिक जीवन में कल्याण प्रथाओं को लागू करने के लिए कार्य योजना पर व्याख्यान दिया। कार्यशाला में 150 से अधिक छात्र-छात्राओं और शोधार्थियों ने सहभागिता की। सभी प्रतिभागियों को कार्यशाला में भाग लेने के लिए प्रमाण पत्र वितरित किए गए। अंत में प्रो. ललित तिवारी, प्रो. लता पांडे, डॉ. छवि आर्या ने सभी का आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।