Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsTruck Carrying LPG Cylinders Overturns on Bhawali-Almora Highway No Gas Leak

हाईवे के बीचों बीच पलटा सिलेंडरों से लदा ट्रक

भवाली-अल्मोड़ा नेशनल हाईवे पर कत्यागाड़ पुल के पास एक ट्रक घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों से लदा हुआ अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के दौरान चालक फंसा रहा, लेकिन गैस रिसाव नहीं हुआ, जिससे बड़ा हादसा टल गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालTue, 18 Feb 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on
हाईवे के बीचों बीच पलटा सिलेंडरों से लदा ट्रक

गरमपानी, संवाददाता। भवाली-अल्मोड़ा नेशनल हाईवे के खीनापानी के पास कत्यागाड़ पुल के पास मंगलवार को घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे हाईवे पर जाम लग गया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को हटाकर यातायात सुचारू कराया। गनीमत रही कि हादसे के दौरान सिलेंडरों में गैस रिसाव नहीं हुआ, जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया।

हल्द्वानी से दन्या को गैस सिलेंडर लेकर जा रहा ट्रक सड़क के बीचों बीच पलट गया। चालक कुछ देर ट्रक के अंदर ही फंसा रहा। राहगीरों ने इसकी सूचना पर पहुंची क्वारब चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चालक को ट्रक से बाहर निकाला। सभी सिलेंडर गैस से भरे थे। हालांकि, गैस रिसाव या दुर्घटना के दौरान कोई अन्य वाहन वहां से नहीं गुजर रहा था। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। चौकी इंचार्ज गोविंदी टम्टा ने बताया कि ट्रक चालक को वाहन से बाहर निकाला गया। जिसके बाद ट्रक को किनारे लगाकर यातायात सुचारू कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें