Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsState-Level Team Inspects BD Pandey Hospital Under Kayakalp Mission

बीडी पांडे अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया

नैनीताल में कायाकल्प मिशन की राज्य स्तरीय टीम ने बीडी पांडे अस्पताल का निरीक्षण किया। टीम ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था, ऑपरेशन थियेटर और अन्य वार्डों का जायजा लिया। डॉक्टर्स ने कुछ व्यवस्थाओं पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालMon, 24 Feb 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
बीडी पांडे अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया

नैनीताल। कायाकल्प मिशन की राज्य स्तरीय टीम ने सोमवार को बीडी पांडे अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने अस्पताल के दस्तावेजों के साथ ही सफाई व्यवस्था, ऑपरेशन थियेटर, मैस समेत वार्डों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। देहरादून से डॉ. विक्रम सिंह के नेतृत्व में राज्य स्तरीय टीम बीडी पांडे के फाइनल निरीक्षक को पहुंची। टीम ने महिला अस्पताल के दीवारों पर लिखे गए निर्देश मिटने पर नाराजगी जताई। मैस के निरीक्षण में साफ सफाई व्यवस्था तो बेहतर मिली मगर आग बुझाने के संयत्र में कौन से गैस भरी हुई है यह कही दर्ज नहीं मिला। महिला ऑपरेशन थियेटर में विभागीय गाइडलाइन के अनुयप डस्टबिन रखे नहीं मिले। जिसके बाद टीम ने वार्डों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि कायाकल्प मिशन के तहत अस्पतालों को तय मानकों पर बेहतर प्रदर्शन में प्रोत्साहन राशि दी जाती है। बीडी पांडे अस्पताल में साफ सफाई व्यवस्था बेहतर मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें