Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsPolice Crackdown on Shopkeepers Serving Alcohol in Nainital

दुकान में शराब पिलाने पर तीन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई

नैनीताल के मल्लीताल में पुलिस ने दुकानदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। तीन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जो ग्राहकों को अवैध रूप से शराब पिला रहे थे। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर कोतवाली...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालMon, 24 Feb 2025 12:13 PM
share Share
Follow Us on
दुकान में शराब पिलाने पर तीन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई

नैनीताल। मल्लीताल में दुकानों के अंदर लोगों को शराब पिलाने वाले दुकानदारों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। कोतवाली पुलिस ने यहां तीन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की है। एसएसआई दीपक बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मल्लीताल बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान तीन दुकानों में संचालक ग्राहकों को शराब पिलाते पाए गए। पुलिस तीनों को पकड़कर कोतवाली लाई और पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की। एसएसआई बिष्ट ने बताया कि इससे पहले भी दुकानदारों को चेतावनी दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही थी। कार्रवाई किए गए दुकानदारों में सुजीत कुमार, भगवत सिंह और देवेंद्र सिंह शामिल हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें