Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsNew Year Rush Tourist Influx at Kainchi Dham Causes Traffic Jam

नए साल से पहले कैंची में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

भवाली में नए साल से पहले कैंची धाम में पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। हजारों भक्तों ने नीब करौरी बाबा के दर्शन किए। पार्किंग पूरी भर गई जिससे श्रद्धालुओं ने सड़कों पर वाहन खड़े कर दिए। इस कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालThu, 26 Dec 2024 05:17 PM
share Share
Follow Us on
नए साल से पहले कैंची में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

भवाली। कैंची धाम में नए साल से पहले पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। गुरुवार को सुबह सात बजे की आरती से लेकर देर शाम की आरती तक हजारों भक्तों ने नीब करौरी बाबा के दर्शन किए। वहीं पर्यटकों के वाहनों से दिन भर कैंची धाम क्षेत्र में जाम लगता रहा। मंदिर के पास बनी पार्किंग सुबह से फुल हो गई। जिससे सड़कों के किनारे ही श्रद्धालुओं ने अपने वाहन खड़े कर दिए, जिससे स्थिति और खराब हो गई। भवाली-अल्मोड़ा हाईवे से अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जाने वाले यात्री परेशान रहे। कोतवाली पुलिस लगातार जाम खुलवाती रही। कैंची धाम व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश तिवारी ने बताया कि एक साल में बाईपास बनने की बात कही गई थी। लेकिन अब तक बाईपास तैयार नहीं हुआ है। जिससे कैंची क्षेत्र में हर दिन जाम की स्थिति बन रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें