Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsNainital Imposes Restrictions Near Exam Centers for CBSE and Uttarakhand Board Exams

बोर्ड परीक्षाओं के लिए सभी केंद्रों में निषेधाज्ञा लागू

नैनीताल में सीबीएसई और उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के लिए सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू की गई है। इस क्षेत्र में फोटो स्टेट मशीन, फैक्स और ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालThu, 20 Feb 2025 05:10 PM
share Share
Follow Us on
बोर्ड परीक्षाओं के लिए सभी केंद्रों में निषेधाज्ञा लागू

नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। सीबीएसई और उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के लिए नैनीताल तहसील क्षेत्र के सभी बोर्ड परीक्षा केंद्रों व उसकी 200 मीटर की परिधि में गुरुवार से निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। ऐसे में उक्त स्थानों पर फोटो स्टेट मशीन, फैक्स पर पाबंदी रहेगी। साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्र समेत डीजे आदि का उपयोग नहीं किया जा सकेगा।

संयुक्त मजिस्ट्रेट नैनीताल वरुणा अग्रवाल ने बताया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163 में निहित अधिकारों का प्रयोग करते हुए तहसील के परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में निषेधात्मक आदेश पारित किए हैं। उक्त परिधि में डीएम, एडीएम या एसडीएम की पूर्वानुमति के बगैर सार्वजनिक स्थान पर पांच या इससे अधिक व्यक्ति समूह में एकत्रित नहीं होंगे। न ही कोई सार्वजनिक सभा और न जुलूस आदि निकालेंगे। बताया कि सीबीएसई की परीक्षा को बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल, सेंट जेवियर स्कूल, मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर, सैनिक स्कूल घोड़ाखाल, वुड ब्रिज स्कूल ल्वेशाल भवाली, लेक्स इंटरनेशनल स्कूल भीमताल, डॉन बॉस्को पब्लिक स्कूल आदि को परीक्षा केंद्र बनाया है। जबकि, उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के लिए सीआरएसटी इंटर कॉलेज, राइंका ज्योलीकोट, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल, जीबी पंत इंटर कॉलेज भवाली, राइंका मंगोली, जीजीआईसी नैनीताल, राइंका भवाली, राइंका बगड़, राइंका सौड़, राइंका भीमताल, राइंका चॉफी, श्री नारायन स्वामी इंटर कॉलेज रामगढ़, राइंकॉ सूपी, राइंका नथुवाखान, राइंका ल्वेशाल, डॉ. एसटी राकइंका भटेलिया, राइंका नौकुचियाताल, राइंका दोगड़ा आदि को परीक्षा केंद्र बनाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें