Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsNainital Forest Division Deploys 270 Fire Watchers to Combat Forest Fires

जंगल में आग लगाने वाले को पकड़वाने पर 20 हजार का ईनाम

फोटो पत्रकार वार्ता :: नैनीताल, संवाददाता। फॉरेस्ट डिविजन नैनीताल से लगे जंगलों में आग लगाने वालों पर महकमा बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। विभाग क

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालWed, 19 Feb 2025 07:57 PM
share Share
Follow Us on
जंगल में आग लगाने वाले को पकड़वाने पर 20 हजार का ईनाम

फोटो नैनीताल डिवीजन में वर्तमान में 270 फायर वॉचर तैनात

फायर लाइन के तहत इस साल 10 हजार पेड़ चिह्नित

पत्रकार वार्ता ::

नैनीताल, संवाददाता। फॉरेस्ट डिविजन नैनीताल से लगे जंगलों में आग लगाने वालों पर विभाग कार्रवाई की तैयारी में है। विभाग का कहना है कि जंगलों में आगजनी करने वालों की जानकारी देने पर 20 हजार का इनाम दिया जाएगा।

बुधवार को डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने कार्यालय में पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बढ़ते तापमान के मद्देनजर विभाग इस बार और अधिक सक्रिय है। आग लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। बताया कि नैनीताल डिवीजन में वर्तमान में 270 फायर वॉचर तैनात हैं। जो जंगलों की आग पर नजर रखेंगे और किसी घटना की सूचना विभाग को देंगे। फायर लाइन के तहत इस साल 10 हजार पेड़ों को चिह्नित किया गया है। इन्हें वन निगम को आवंटित किया है, ताकि इलाकों में आग से होने वाली क्षति को कम किया जा सके और वन संपदा की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। डीएफओ ने बताया कि कंट्रोल बर्निंग का काम एक मार्च तक रहेगा। विभाग ने एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, इसमें करीब 6000 लोगों को जोड़ा गया है। ऐप के जरिए स्थानीय समुदाय, वन्यजीव प्रेमी और आम नागरिक वन विभाग को सहयोग कर सकेंगे। आग की घटनाओं या अन्य वन सुरक्षा से संबंधित जानकारी तुरंत साझा कर सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें