Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsLecture on Magic in Pie Interaction Bridging Chemistry and Society

कार्बन डाइऑक्साइड के बढ़ते स्तर को नियंत्रित करना होगा

नैनीताल में डीएसबी परिसर के रसायन विज्ञान विभाग में 'मैजिक इन पाई इंटरेक्शन' विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता प्रो. दीपक पंत ने बताया कि वैज्ञानिक शोध से समाज की समस्याओं का समाधान किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालMon, 24 Feb 2025 08:20 PM
share Share
Follow Us on
कार्बन डाइऑक्साइड के बढ़ते स्तर को नियंत्रित करना होगा

नैनीताल। डीएसबी परिसर के रसायन विज्ञान विभाग में सोमवार को मैजिक इन पाई इंटरेक्शन विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य रसायन विज्ञान को समाजोपयोगी बनाना था। व्याख्यान के मुख्य वक्ता स्कूल ऑफ अर्थ एंड एनवायर्नमेंटल साइंस, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हिमाचल प्रदेश, धर्मशाला के वैज्ञानिक प्रो. दीपक पंत रहे। उन्होंने समझाया कि वैज्ञानिक शोध के माध्यम से समाज की समस्याओं का समाधान कैसे किया जा सकता है। उन्होंने अपशिष्ट पदार्थों को उपयोगी संसाधनों में बदलने और कार्बन डाइऑक्साइड के बढ़ते स्तर को नियंत्रित करने के लिए शोध के महत्व पर विशेष जोर दिया। यहां प्रो. रुबीना अमान, प्रो. चित्रा पांडे, प्रो. गीता तिवारी, प्रो. एनजी साहू, डॉ. पैनी जोशी, डॉ. महेश चंद्र आर्या, डॉ. मनोज धूनी, डॉ. ललित मोहन, डॉ. गिरीश खर्कवाल, डॉ. दीपशिखा जोशी, आंचल अनेजा, डॉ. आकांक्षा रानी और डॉ. भावना पंत आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें