Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsKumaun University Prepares for New Working Council Formation Ahead of Elections

कुमाऊं विवि में जल्द गठित होगी कार्य परिषद

नैनीताल, कुमाऊं विवि में कार्य परिषद के गठन की चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है। विवि सभा की बैठक में 15 सदस्यों का चुनाव होगा। परिषद में कुलपति और अन्य प्रतिनिधि शामिल होते हैं। नई परिषद शैक्षणिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालSat, 26 April 2025 06:33 PM
share Share
Follow Us on
कुमाऊं विवि में जल्द गठित होगी कार्य परिषद

नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विवि में कार्य परिषद के गठन को चुनाव की तैयारी शुरू कर दी हैं। अगले कुछ दिनों में विवि सभा (सीनेट) की बैठक कर 15 सदस्यीय टीम कार्य परिषद के सदस्यों का चुनाव करेगी।

परिषद में कुलपति, प्रति कुलपति, कुलसचिव समेत विभिन्न वर्गों से प्रतिनिधि शामिल होते हैं। यह परिषद विवि की नीतियों, प्रमुख नियुक्तियों, वित्तीय प्रस्तावों और शैक्षणिक सुधारों पर अंतिम मुहर लगाती है। वर्तमान परिषद का कार्यकाल समाप्त हो चुका है, ऐसे में नई कार्य परिषद के गठन को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। सभी संबद्ध महाविद्यालयों और विभागों को आवश्यक सूचनाएं भेजी जा चुकी हैं। कुलसचिव डॉ. एमएस मंद्रवाल के अनुसार, विवि सभा के 15 सदस्य चुने जा चुके हैं। टीम कार्य परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों का चयन करेगी। कुलपति प्रो. डीएस रावत ने कहा कि विवि में शैक्षणिक माहौल को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए कार्य परिषद का गठन आवश्यक है। विश्वविद्यालय से जुड़े सूत्रों के अनुसार, कार्य परिषद के गठन के बाद शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कई नए पाठ्यक्रमों को मंजूरी, शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी, तथा विश्वविद्यालय के अधीन महाविद्यालयों में आधारभूत ढांचे के विकास से जुड़े प्रस्तावों पर भी कार्य शुरू हो सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें