Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsFree Health Camp Conducted in Nainital Over 325 People Screened

शिविर में बीपी-शुगर और मानसिक तनाव की जांच कराने पहुंचे लोग

नैनीताल में लेकसिटी वेलफेयर क्लब और साईं हॉस्पिटल के सहयोग से एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 325 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया, जिसमें नेत्र और बीपी-शुगर की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालSun, 27 April 2025 06:29 PM
share Share
Follow Us on
शिविर में बीपी-शुगर और मानसिक तनाव की जांच कराने पहुंचे लोग

नैनीताल। लेकसिटी वेलफेयर क्लब व साईं हॉस्पिटल हल्द्वानी के सहयोग से रविवार को डीएसए मैदान में निशुल्क जांच शिविर लगाया गया। जिसमें करीब 325 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। शिविर में सबसे अधिक लोगों ने नेत्र और बीपी-शुगर की जांच कराई। 175 लोगों ने बीपी और शुगर की जांच कराई। करीब 200 से अधिक लोगों ने आंखो की जांच व 45 लोगों ने मानसिक तनाव की जांच कराई। साथ ही निशुल्क दवा वितरित की गई। इससे पहले शिविर का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष डॉ़ सरस्वती खेतवाल ने किया। यहां साईं हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ़ मोहन सती, अध्यक्ष आभा साह, सचिव सरिता त्रिपाठी, कार्यक्रम संयोजक पल्लवी गहतोड़ी, सीमा सेठ, रमा, हेमा, रानी, दीपा, रमा तिवारी, तन्नू, प्रगति, तुसी, कंचन, दया, लीला राज, उर्मिला, ज्योति, रेखा, अमिता, जीवंती, आशा, कविता, मीनाक्षी कीर्ति, विनीता, सरस्वती रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें