जंगलों की आग से बढ़ा कार्बन, नैनीताल में छाई धुंध
नैनीताल के नजदीकी जंगलों में आग लगने से शहर में रविवार को धुंध छाई रही। वैज्ञानिकों के अनुसार, आग से कार्बन की मात्रा बढ़ने से वायु प्रदूषण में वृद्धि हुई है। पीएम 2.5 पार्टिकुलेट मैटर की मात्रा 64 तक...

नैनीताल, संवाददाता। शहर के नजदीकी जंगलों में लगी आग से नैनीताल में रविवार को धुंध छाई रही। आर्यभट्ट प्रेक्षण एवं शोध संस्थान के वैज्ञानिकों के अनुसार जंगलों की आग से कार्बन की मात्रा बढ़ने से शहर का वातावरण प्रभावित हुआ है।
नैनीताल के नजदीकी क्षेत्र हल्द्वानी रोड से लगे जंगल, गेठिया, हनुमानगढ़ी क्षेत्र व कालाढूंगी मार्ग से लगे जंगलों में पिछले कुछ दिनों में आग लगने की घटनाएं सामने आई। कई जगहों पर रविवार को भी आग लगी रही। जिसके चलते धुंआ उठकर ऊपरी हिस्सों में पहुंच रहा है। जिसका बुरा असर नगर के वातावरण में पड़ रहा है। प्रदूषण की मात्रा बढ़ने से पहाड़िया धुंधली नजर आने लगी हैं। रविवार को पूरे दिन शहर में धुंध छाई रही। आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान एरीज के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. नरेंद्र सिंह ने बताया कि जंगलों की आग के कारण ब्लैक कार्बन की मात्रा बढ़ गई है। जिस कारण वायु प्रदूषण में वृद्धि हुई है। पीएम 2.5 पार्टिकुलेट मैटर की मात्रा भी 64 तक पहुंच गई है। जंगलों में आग बढ़ने के साथ ही वायु प्रदूषण का बढ़ना जारी रहेगा। इधर, शहर का मौसम रविवार को सामान्य बना रहा। बादल दिन भर आसमान में डेरा डाले रहे। शाम के समय हल्की ठंड महसूस हुई। जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।