Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Marriage registration in UCC mandatory for government employees Uttarakhand Dhami government special campaign

उत्तराखंड में सरकारी कर्मियों के लिए UCC में शादी पंजीकरण अनिवार्य, धामी सरकार चलाएगी विशेष अभियान

  • मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बताया कि यूसीसी के तहत 26 मार्च 2010 के बाद हुए विवाह का पंजीकरण अनिवार्य है। यूसीसी के लिए जिला स्तर पर नामित नोडल अधिकारी जिले के कार्मिकों के विवाह का पंजीकरण कराएंगे।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 08:51 AM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड में सरकारी कर्मियों के लिए UCC में शादी पंजीकरण अनिवार्य, धामी सरकार चलाएगी विशेष अभियान

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के तहत सरकारी कर्मचारियों का विवाह पंजीकरण का अनिवार्य रूप से कराने को युद्ध स्तर पर अभियान चलेगा। मुख्य सचिव ने सभी डीएम को पत्र भेजकर कर्मचारियों का पंजीकरण करवाने के लिए कहा है। साथ ही संबंधित अधिकारी रजिस्ट्रेशन के बाबत हर हफ्ते गृह विभाग को रिपोर्ट देंगे।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बताया कि यूसीसी के तहत 26 मार्च 2010 के बाद हुए विवाह का पंजीकरण अनिवार्य है। यूसीसी के लिए जिला स्तर पर नामित नोडल अधिकारी जिले के कार्मिकों के विवाह का पंजीकरण कराएंगे। मुख्य सचिव ने कहा कि हर विभाग में संबंधित अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव द्वारा एक नोडल अधिकारी नामित किया जाए।

विभागाध्यक्ष भी कर्मचारियों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। मुख्य सचिव ने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया में आईटीडीए विभागों की मदद करेगा। इसके लिए निदेशक-आईटीडीए को निर्देश दे दिए गए हैं। सोमवार को अपर मुख्य सचिव-कार्मिक आनंद वर्द्धन ने इस बाबत सभी प्रमुख सचिव, सचिव, कमिश्नर, विभागाध्यक्ष और डीएम को निर्देश जारी किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें