Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Make plans for trip to Badrinath Kedarnath Gangotri Chardham Uttarakhand at homebenefit from digital dashboard

उत्तराखंड में बदरीनाथ-केदारनाथ, गंगोत्री चारधाम की यात्रा के लिए घर बैठे बनाए प्लान, डिजिटल डैशबोर्ड से मिलेगा यह फायदा

  • राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के निर्देश पर आपदा प्रबंधन विभाग ने चारधाम और शीतकालीन यात्रा के लिए वेबसाइट तैयार की है। इसमें चारधाम यात्रा और शीतकालीन यात्रा के डैशबोर्ड को अलग-अलग रखा गया है।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून। चंद्रशेखर बुड़ाकोटीTue, 25 Feb 2025 09:19 AM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड में बदरीनाथ-केदारनाथ, गंगोत्री चारधाम की यात्रा के लिए घर बैठे बनाए प्लान, डिजिटल डैशबोर्ड से मिलेगा यह फायदा

उत्तराखंड में बदरीनाथ-केदारनाथ, गंगोत्री चारधाम आने वाले श्रद्धालु घर बैठे यात्रा का प्लान तैयार कर सकेंगे। इसके लिए आपदा प्रबंधन विभाग डिजिटल डैशबोर्ड लॉन्च करेगा। इस पर अगले दस दिन के मौसम का पूर्वानुमान, सड़कों की स्थिति, भूस्खलन की पल-पल की जानकारी रहेगी। साथ ही आपदा मित्रों का जीपीएस ब्योरा भी उपलब्ध होगा।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के निर्देश पर आपदा प्रबंधन विभाग ने चारधाम और शीतकालीन यात्रा के लिए वेबसाइट तैयार की है। इसमें चारधाम यात्रा और शीतकालीन यात्रा के डैशबोर्ड को अलग-अलग रखा गया है।

मौसम देख कर तय करें यात्रा की तारीख डैशबोर्ड में मौसम और प्राकृतिक आपदाओं की विशिष्ट जानकारी उपलब्ध होगी। इसमें अगले दस दिन के मौसम पूर्वानुमान के साथ ही यात्रा मार्ग पर जिलेवार प्राकृतिक आपदा के कारण हो रही जनहानि, पशुहानि-मकान की क्षति का ब्योरा भी पल पल दर्ज होगा। इसके साथ सड़क हादसों का ब्योरा भी नियमित रूप से शामिल किया जाएगा। इन सभी सूचनाओं के आधार पर यात्री यात्रा का प्लान तैयार कर सकेंगे।

आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि यह विशिष्ट प्रकार का डैशबोर्ड होगा। इसमें यात्रियों की हर सुविधा को ध्यान में रखते हुए जानकारियां दर्ज की गई हैं। डैशबोर्ड की जानकारियां राज्य में आने वाले यात्रियों के लिए काफी उपयोगी साबित होगी।

आपदा के दौरान साथ खड़े मिलेंगे मददगार

आपदा की स्थिति में यात्रियों की मदद के लिए मददगार तत्काल उपलब्ध होंगे। डैशबोर्ड में मानचित्र पर क्लिक कर आसपास रहने वाले आपदा मित्र और सेटेलाइट फोन की जानकारी मिल जाएगी। इस पर उनके जीपीएस लोकेशन और मोबाइल नंबर दर्ज होंगे। मोबाइल पर संपर्क साध कर आपदा मित्रों से मदद ली जा सकेगी। प्रदेश में करीब दो हजार आपदा मित्र हैं।

डैशबोर्ड में चारधाम यात्रा के दौरान सभी जरूरी जानकारियां दर्ज की ही जाएंगी। इसे शीतकालीन यात्रा काल में भी सक्रिय रखा जाएगा। इसके तहत चारधाम यात्रा के दौरान बदरीनाथ, केदारनाथ, हेमकुंड साहिब, गंगोत्री, यमुनोत्री तथा शीतकालीन के दौरान पांडुकेश्वर, ऊखीमठ, मुखवा, खरसाली में आ रहे यात्रियों और वाहनों का ब्योरा भी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें