Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsScience Exhibition Held at PM Shri Atal GIC Balli Students Showcase Innovative Models

वर्किंग मॉडल में प्रियांशु और नॉन वर्किंग में प्रिया व दीया रहे प्रथम

विकासखंड दुगड्डा के पीएम श्री अटल उत्कृष्ट जीआईसी बल्ली में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। वर्किंग मॉडल में प्रियांशु और नॉन वर्किंग मॉडल में प्रिया व दिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारThu, 20 Feb 2025 04:46 PM
share Share
Follow Us on
वर्किंग मॉडल में प्रियांशु और नॉन वर्किंग में प्रिया व दीया रहे प्रथम

विकासखंड दुगड्डा के घाड़ क्षेत्र के अंतर्गत पीएम श्री अटल उत्कृष्ट जीआईसी बल्ली में पीएम श्री कार्यक्रमों के तहत विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। वर्किंग मॉडल में प्रियांशु और नॉन वर्किंग मॉडल में प्रिया व दिया प्रथम स्थान पर रहे। विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारम्भ विद्यालय के भौतिक विज्ञान प्रवक्ता राजेंद्र घिल्डियाल, गणित के प्रवक्ता संजय ध्यानी एवं सहायक अध्यापिका ज्योति ध्यानी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर विज्ञान शिक्षक यशराज पयाल और कुसुम नौटियाल के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन, जल संरक्षण एवं जैविक कृषि से संबंधित विभिन्न मॉडल प्रदर्शित किए। नॉन वर्किंग मॉडल में कुमारी निधि एवं खुशी ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

वर्किंग मॉडल में आयुष एवं रौनक ने संयुक्त रूप से द्वितीय और गौरव नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य युगजीत चंद्र सेमवाल ने कहा कि इस प्रकार के मॉडल निर्माण से छात्र-छात्राओं किसी कार्य को करके सीखने, समस्याओं के समाधान के तरीके खोजने और नवाचार में मदद करता है। इस अवसर पर पीटीए अध्यक्ष सुभा देवी, एसएमसी अध्यक्ष सुषमा देवी समेत समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें