विवि में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन
भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में स्काईविक्स एडलाइज़र्स कंपनी द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें 19 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। पहले चरण में स्क्रीनिंग हुई, और दूसरे चरण में ऑनलाइन...

भाबर क्षेत्र के झंडीचौड़ स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में देहरादून की स्काईविक्स एडलाइजर्स कंपनी की ओर से प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। प्लेसमेंट में 19 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्लेसमेंट सेल प्रभारी गुरजंट सिंह ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव के प्रथम चरण में कंपनी द्वारा स्क्रीनिंग के माध्यम से छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया गया, दूसरे चरण में ऑनलाइन माध्यम से छात्रों का व्यक्तिगत साक्षात्कार हुआ, जिसमें कु. सिमी चौहान का चयन हुआ। विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. पी.एस.राणा ने चयनित छात्रा को बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय समय- समय पर छात्र-छात्राओं के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन करता है। छात्र-छात्राओं को इसका लाभ उठाना चाहिए। विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. अनिल सिंह, चेयरपर्सन डा. आशा सिंह व डा. विभांशु विक्रम सिंह ने भी चयनित छात्रा को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।