Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsIHMS College Honors Women for Remarkable Achievements at Major Balbhadra Singh Negi Women s Power Award Ceremony 2025

महिला शक्ति सम्‍मान से सम्‍मानित हुई पांच महिलाएं

कोटद्वार। इंस्‍टीट्यूट ऑफ हॉस्‍पीटेलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेस आईएचएमएस कॉलेज की ओर से आयोजित लॉट सुबेदार मेजर बलभद्र सिंह नेगी महिला शक्ति सम्‍मान समा

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारSun, 23 Feb 2025 03:49 PM
share Share
Follow Us on
महिला शक्ति सम्‍मान से सम्‍मानित हुई पांच महिलाएं

इंस्‍टीट्यूट ऑफ हॉस्‍पीटेलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेस आईएचएमएस कॉलेज की ओर से आयोजित लॉट सुबेदार मेजर बलभद्र सिंह नेगी महिला शक्ति सम्‍मान समारोह- 2025 में विभिन्‍न क्षत्रों में उल्‍लेखनीय कार्य के लिए पांच महिलाओं को सम्‍मानित किया गया। इस दौरान आशु कला समिति से जुड़ी रंगकर्मियों ने मांगल गीतों की मनमोहक प्रस्‍तुति दी। बीईएल रोड बलभद्रपुर स्थित कालेज के सभागार में आयोजित सम्‍मान समारोह का शुभारम्भ न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट कोटद्वार सोनिया ने लॉट सुबेदार मेजर बलभद्र सिंह नेगी की प्रतिमा पर पुष्‍प माला अर्पित कर किया। उन्‍होंने अपने संबोधन में महिला सुरक्षा कानून के प्रति महिलाओं को जागरुक किया। इसके बाद शिक्षा के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय योगदान के लिए बलूनी क्‍लासेस की निदेशक अभिलाषा भारद्वाज, योग के लिए महिला पतंजलि की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्‍य शोभा रावत, समाज सेवा के क्षेत्र में समाज सेविका रंजना रावत, पत्रकारिता के क्षेत्र में साधना प्राइम न्‍यूज की संपादक अंजू कोटनाला बहुखंडी और उत्‍तराखंड की लोक संस्‍कृति के क्षेत्र में योगदान के लिए आशु कला समिति की संस्‍थापक सुमित्रा रावत को लॉट सुबेदार मेजर बलभद्र सिंह नेगी महिला शिक्‍त सम्‍मान- 2025 से सम्‍मानित किया गया।

इस अवसर पर कॉलेज के ईडी अजय राज नेगी, अक्षिता नेगी, डायरेक्‍टर एकेडमिक डॉक्‍टर अश्‍वनी शर्मा, जन संपर्क अधिकारी नरेश थपलियाल, एडमिशन इंचार्ज विजय पंत, ट्रेनिंग एंड प्‍लेसमेंट अधिकारी दीप्ति ध्‍यानी, सपना रौथाण, संदीप आर्य सहित कालेज के सभी प्राध्‍यापक और कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें