Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsEx-Servicemen Council Demands Strong Action Against Terrorists in Pahalgam Jammu Kashmir

आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग

पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने पहलगाम में आतंकियों द्वारा पर्यटकों और स्थानीय लोगों पर की गई गोलीबारी की कड़ी निंदा की है। परिषद ने रक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजकर आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारWed, 23 April 2025 03:15 PM
share Share
Follow Us on
आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग

पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों द्वारा पर्यटकों और स्थानीय लोगों पर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी पर रोष व्यक्त किया है। कहा कि आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। इस संबध में परिषद की ओर से उपजिलाधिकारी के माध्यम से रक्षा मंत्री को प्रेषित किए गए ज्ञापन में कहा गया है कि पूरा देश में आतंकियों की इस कायराना हरकत के प्रति रोष पनप रहा है। आतंकी जम्मू कश्मीर के कई स्थानों पर पूर्व में भी आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते आए हैं, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। आतंकियों की ऐसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। ज्ञापन में रक्षा मंत्री से आतंकियों पर शीघ्र ही कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में परिषद अध्यक्ष जी के बड़थ्वाल, बलवान सिंह रावत, सी पी डोबरियाल, अनूप बिष्ट और अनिल डबराल आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें