Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsAmrit Swachh Jal Project Successfully Concludes Water Conservation Initiative by Sant Nirankari Charitable Foundation

निरंकारी मिशन के सेवादारों ने जल संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचाया

कोटद्वार। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर भारत सरकार के सहयोग से जल संरक्षण और स्वच्छता को समर्पित प्रोजेक्ट अमृत स्वच्छ जल,

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारMon, 24 Feb 2025 03:08 PM
share Share
Follow Us on
निरंकारी मिशन के सेवादारों ने जल संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचाया

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर भारत सरकार के सहयोग से जल संरक्षण और स्वच्छता को समर्पित प्रोजेक्ट अमृत स्वच्छ जल, स्वच्छ मन के तृतीय चरण का सफलता पूर्वक समापन हुआ। सिद्धबली मंदिर के तट पर खोह नदी में आयोजित इस महाअभियान में सैकड़ों सेवादल के महात्माओं और संगत महापुरुषों ने सेवा भाव से भाग लिया और जल संरक्षण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर शैलेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि निरंकारी मिशन केवल आध्यात्मिक उत्थान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज सेवा में भी एक अग्रणी भूमिका निभा रहा है। आज के समय में जल संरक्षण और स्वच्छता केवल सरकारी प्रयासों से संभव नहीं हो सकती। जब तक समाज के प्रत्येक नागरिक को इसमें सहभागी नहीं बनाया जाता, तब तक इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकाला जा सकता। नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने मिशन का आभार प्रकट करते हुए कहा कि विगत कई वर्षों से संत निरंकारी मिशन नगर निगम के विभिन्न अभियानों में महत्वपूर्ण योगदान देता आ रहा है और हमें पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में भी यह मिशन इसी सेवा भाव से समाज हित में कार्य करता रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें