Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Kawariya injured in collision with bike on NH 74 in Uttarakhand then huge ruckus broke out

उत्तराखंड में एनएच 74 बाइक की टक्कर से कावड़िया घायल, फिर हुआ जमकर बवाल

  • आरोपी बाइक सवार घटना के बाद मौके से फरार हो गया। गुस्साए कावड़ियों ने पुलिस पर अव्यवस्था का आरोप लगाते हुए सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही आईपीएस प्रशक्षु प्रभारी कोतवाल निशा यादव मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंच गई।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, किच्छा, लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 02:46 PM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड में एनएच 74 बाइक की टक्कर से कावड़िया घायल, फिर हुआ जमकर बवाल

उत्तराखंड में एनएच 74 पर देवरिया के निकट बाइक की टक्कर से कावड़िया घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी बाइक सवार मौके से फरार हो गया। गुस्साए कावड़ियों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और कांवड़ियों को समझने का प्रयास किया। लेकिन कांवड़िए आरोपी बाइक चालक को पकड़ने की मांग करने लगे। जिसके कारण गतिरोध बना हुआ है।

बीती 19 फरवरी को पीलीभीत ग्राम महाराजपुर का ग्रामीणों का एक जाता हरिद्वार से जल लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हुआ था। किच्छा रुद्रपुर के बीच नेशनल हाईवे पर उत्तम पुत्र रामानंद को एक अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इस घटना में उत्तम घायल हो गया।

आरोपी बाइक सवार घटना के बाद मौके से फरार हो गया। गुस्साए कावड़ियों ने पुलिस पर अव्यवस्था का आरोप लगाते हुए सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही आईपीएस प्रशक्षु प्रभारी कोतवाल निशा यादव मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंच गई।

और कावड़ियों को समझने का प्रयास किया। कावड़ियों ने आरोपी बाइक चालक को पकड़ने की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। कांवड़ियों के जाम से सड़क पर दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी का कतारे लग गई। जिसके कारण पुलिस के पसीने छूट गए। कावड़ियों ने अपनी मांग पूरी नही होने तक जाम खोलने से मना कर दिया। जिसके कारण गतिरोध बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें