वेटलिफ्टिंग में खिलाड़ियों ने दिखाया दम
उत्तराखंड ओपन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के विभिन्न भार वर्ग में वेटलिफ्टरों ने दमखम दिखाया। पुरुष वर्ग के 96 किलो भार वर्ग में आदर्श यादव प्रथम रहे।

दो दिवसीय उत्तराखंड ओपन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप शुरू काशीपुर। उत्तराखंड ओपन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के विभिन्न भार वर्ग में वेटलिफ्टरों ने दमखम दिखाया। पुरुष वर्ग के 96 किलो भार वर्ग में आदर्श यादव प्रथम रहे। शनिवार को प्रतापपुर स्थित शेमफोर्ड स्कूल में चैंपियनशिप का आयोजन किया। जिसका उद्घाटन पूर्व साई कोच मदन ठाकुर, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, जनरल सेक्रेटरी उत्तराखंड वेटलिफ्टिंग राजीव चौधरी, हॉकी उत्तराखंड कोषाध्यक्ष योगेश जोशी, विनीत सिंघल, पुनीत सिंघल ने किया। राजीव चौधरी ने बताया कि 55 किलो भार वर्ग में योगेश, अंश यादव, हर्षदीप, 61 किलो भार वर्ग में अभिषेक, समीर, लकी यादव, 67 किलो भार वर्ग में इरशाद, प्रकाश, हिमांशु, 73 किलो भार वर्ग में गुरबक्श सिंह व नवीन, 81 किलो भार वर्ग में रविंद्र सिंह व विकास और 89 किलो भार वर्ग में अनिकेत पांडे व विवेक क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। वहीं महिला वर्ग के 40 किलो भार वर्ग में जूली, उमा, ग्लोरी रावत, 49 किलो वर्ग में डोली, मानवी, निर्जला, 55 किलो वर्ग में मोनिशा, खुशी, देविका, 59 किलो वर्ग में सुमैया और 64 किलो में कोमल क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। रेफरी साई कोच पवन शर्मा, कोच सूरज जोशी, पुलिस कोच राजकुमार, शिवतेज सिंह, कोच राजेश कुमार रहे। यहां आरएस तिवारी, बीपी सिंह, आरपी सिंह नेगी, बालेंद्र पांडे मौजूद रहे।
27 केएसपी 4पी
काशीपुर में उत्तराखंड ओपन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ करते अतिथि।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।