Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsTwo Fatal Road Accidents in Bazpur Claims Lives of Two Individuals

बाजपुर में अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में दो की मौत, कोहराम

बाजपुर। अलग-अलग दो मार्ग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना बीते शुक्रवार की देर रात दोराहा चौकी के क्षेत्र गंदा नाला पर हुई जहां एक बाइक

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSat, 22 Feb 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
बाजपुर में अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में दो की मौत, कोहराम

बाजपुर, संवाददाता। अलग-अलग दो मार्ग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना बीते शुक्रवार की देर रात दोराहा चौकी के क्षेत्र गंदा नाला पर हुई जहां एक बाइक सवार युवक की मौत हुई। दूसरी घटना शनिवार दोपहर बरहैनी चौकी क्षेत्र से कुछ दूरी पर हल्द्वानी रोड पर हुई यहां एक कार बेकाबू होकर गड्ढे में गिर गई इसमें कार चालक की मौत हो गई। दोनों ही मृतकों का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिये पुलिस ने भेजा है। वार्ड 12 भौना कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय नीलेश चौबे पुत्र एमपी चौबे गदरपुर स्थित एक प्लांट में काम करता था। रोज की तरह काम समाप्त कर शुक्रवार की देर शाम बाइक से वह अपने घर आ रहा था कि दोराहा चौकी के पास गंदे नाले पर अज्ञात वाहन ने उसको अपनी चपेट में ले लिया जिसमें नीलेश गंभीर घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने उसको अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। वहीं परिजन फिर भी नीलेश को लेकर काशीपुर उच्च अस्पताल पहुंचे लेकिन वहां से भी चिकित्सकों ने मृत घोषित किया जिसके बाद कोहराम है। वहीं देर रात परिजन शव को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि मृतक के दो बच्चे हैं जिन्हें वह अकेला छोड़ गया। दूसरी घटना शनिवार दोपहर 12 बजे की है। ग्राम चकलवा कालाढूंगी निवासी 50 वर्षीय अनोप सिंह पुत्र लाल सिंह अपनी कार से बाजपुर से सामान लेने आ रहे थे। बरहैनी चौकी से कुछ दूरी पर उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा घुसी जिसमें अनोप सिंह गंभीर घायल हो गये। 108 एंबुलेंस की मदद से अनोप सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें