सड़क हादसे में मौत के मामले में कैंटर चालक पर केस
काशीपुर में एक सड़क हादसे में बाइक सवार प्रमोद अरोरा की मौत हो गई। कैंटर चालक की लापरवाही से हुई टक्कर में प्रमोद और उसके दोस्त घायल हो गए थे। प्रमोद को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया...

काशीपुर। सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत के मामले में पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। आइटीआई थाना पुलिस को दी तहरीर में टांडा उज्जैन निवासी विनोद अरोरा पुत्र स्व. मोहनलाल ने बताया कि 24 अप्रैल की सुबह करीब 9.30 बजे उसका छोटा भाई, ढकिया गुलाबो, फसियापुरा निवासी प्रमोद अरोरा अपने मित्र, ग्राम बांसखेड़ा खुर्द निवासी हरिशंकर पुत्र भोला सिंह, के साथ बाजपुर की ओर से केवीआर हॉस्पिटल होते हुए काशीपुर आ रहे थे। इसी बीच ग्राम बांसखेड़ा खुर्द के ओवर ब्रिज के अंतिम छोर पर पीछे से आ रहे कैंटर के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें उसका भाई व उसका दोस्त घायल हो गये। सूचना पर वह अपनी कार से घायलों को इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसके भाई को मृत घोषित कर दिया। जबकि हरिशंकर की गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।