Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsTeenage Girl Injured by Speeding Dumper While Crossing Road in Bazpur

मंदिर जा रही 15 वर्षीय किशोरी को डंपर ने मारी टक्कर, गंभीर घायल

रविवार को ग्राम महेशपुरा के मंदिर में पूजा करने के लिए जा रही एक नाबालिग को सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे नाबालिग ग

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSun, 23 Feb 2025 06:32 PM
share Share
Follow Us on
मंदिर जा रही 15 वर्षीय किशोरी को डंपर ने मारी टक्कर, गंभीर घायल

बाजपुर, संवाददाता। महेशपुरा गांव में रविवार सुबह मंदिर में पूजा करने के लिए जा रही एक किशोरी को सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे काशीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस डंपर की तलाश में जुटी है। महेशपुरा निवासी 15 वर्षीय खुशी पुत्री पप्पू कश्यप अपनी मां रीना के साथ मंदिर में पूजा करने के लिए जा रही थी। सड़क पार करने के दौरान काशीपुर की ओर से तेज गति से आए एक डंपर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में खुशी गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास मौजूद लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को काशीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मार्ग दुर्घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से डंपर की तलाश कर रही है। दोराहा चौकी इंचार्ज रमेश चंद बेलवाल ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से डंपर की तलाश कर रही है। जल्द ही डंपर को कब्जे में ले लिया जाएगा। तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें