पुरानी पेंशन बहाली को शिक्षकों की एक मई की दिल्ली रैली स्थगित
जसपुर में शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए एक मई को दिल्ली में होने वाली रैली को स्थगित कर दिया है। अब वे पहलगाम में पर्यटकों की हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए कैंडल मार्च निकालेंगे। शिक्षकों ने...

जसपुर, संवाददाता। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर एक मई को दिल्ली में होने वाली शिक्षकों की रैली को स्थगित कर दिया है। अब एक मई को शिक्षक पहलगाम में हुई पर्यटकों की हत्या पर शोक जताकर कैंडल मार्च निकालेंगे। शिक्षक काफी समय से सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग कर रहे हैं। वह समय समय पर प्रदर्शन आदि भी करते रहते हैं। लेकिन उनकी मांग पर कोई सुनवाई नहीं हुई। वह एक मई को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को जंतर मंतर नई दिल्ली जाते, लेकिन पहलगाम में पर्यटकों की हत्या के चलते शिक्षकों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने रैली को स्थगित कर दिया। साथ ही एक मई को शिक्षकों को पहलगाम में मृतक पर्यटकों की आत्मा शांति को कैंडल मार्च निकालने को कहा है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अमित त्यागी ने बताया कि दिल्ली में एक मई होने वाली रैली को स्थगित कर दिया है।
समग्र शिक्षा के 600 शिक्षकों को नहीं मिला मार्च का वेतन
जसपुर। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष गुलाब सिंह सिरोही ने समग्र शिक्षा के डीईओ को पत्र देकर जिले के करीब छह सौ समग्र शिक्षकों को वेतन दिलाने की मांग की है। पत्र में कहा है कि शिक्षकों को मार्च का वेतन अभी नहीं मिला है। इससे उनके बच्चों की फीस, मकान की किस्त एवं अन्य कार्यो पर रोक लग जाती है। उन्होंने जल्द ही शिक्षकों का वेतन जारी करने की मांग की है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अमित त्यागी ने कहा कि जसपुर में भी 50 शिक्षकों का वेतन रूका हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।