Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsSuspicious Death of Computer Operator Found on Railway Track Sparks Murder Investigation

अस्पताल के कंप्यूटर ऑपरेटर का शव रेलवे ट्रैक पर मिला

- परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी काशीपुर, संवाददाता। एक

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरThu, 1 May 2025 05:01 PM
share Share
Follow Us on
अस्पताल के कंप्यूटर ऑपरेटर का शव रेलवे ट्रैक पर मिला

काशीपुर, संवाददाता। एक निजी अस्पताल के कंप्यूटर ऑपरेटर का शव रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते अस्पताल संचालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दढ़ियाल रोड स्थित विकास नगर निवासी राहुल कुमार पुत्र स्व. सोहन लाल ने पुलिस को बताया कि उसका भाई विक्की कुमार मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में पिछले दो वर्ष से कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्य कर रहा था। 30 हजार प्रतिमाह उसका वेतन था। आरोप है कि अस्पताल के संचालक ने पिछले लगभग एक वर्ष के वेतन का भुगतान नहीं किया।

बुधवार को उसका भाई अस्पताल में ड्यूटी करने गया था। उसने अस्पताल संचालक से अपने वेतन की मांग की, तो वह बोला कि मैं दो बजे के बाद वेतन का भुगतान कर दूंगा। इसका भाई चार बजे तक इंतजार करता रहा, लेकिन संचालक अस्पताल नहीं आया। जिसके बाद वह घर आ गया। बताया कि वेतन के लिए शाम को फिर से अस्पताल संचालक के पास जाऊंगा। वह शाम 6 बजे अस्पताल संचालक से मिलने अस्पताल चला गया और फिर देर रात तक घर नहीं लौटा। रात करीब बारह बजे उसको सरकारी अस्पताल से फोन आया और व्हाट्सऐप पर एक फोटो भेजी गई। परिवार के लोग तुरंत अस्पताल पहुंचे। उसके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे। राहुल ने आरोप लगाया कि उसे शक है कि अस्पताल संचालक ने उसके भाई को अपने साथियों के साथ मिलकर वेतन की धनराशि न देने की नियत से मार कर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया, जिससे यह हत्या दुर्घटना प्रतीत हो। पुलिस मामले में आरोपों की जांच कर रही है। एसएसआई अनिल जोशी ने बताया कि मृतक का शव टांडा क्षेत्र में रेलवे लाइन के किनारे पड़ा मिला था। ट्रेन के चालक ने बताया कि मृतक खुद ही ट्रेन के सामने रेलवे लाइन पर बैठ गया था। जिसके चलते वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें