Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsRobbery Attempt at Kashiipur Petrol Pump Five Attack Employees and Injure Owner s Son

पेट्रोल पंप कर्मियों से मारपीट कर लूटपाट का प्रयास

बाइक व कार से आए पांच लोगों ने पेट्रोल पम्प कर्मचारियों से मारपीट कर लूटपाट करने का प्रयास किया। विरोध करने पर उन्होंने पंप स्वामी के पुत्र पर हमलाकर

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSun, 23 Feb 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on
पेट्रोल पंप कर्मियों से मारपीट कर लूटपाट का प्रयास

काशीपुर, संवाददाता। बाइक और कार से आए पांच लोगों ने पेट्रोल पम्प कर्मचारियों से मारपीट कर लूटपाट करने की कोशिश की। विरोध करने पर उन्होंने पंप स्वामी के पुत्र पर हमलाकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पंप स्वामी ने मामले की तहरीर आईटीआई थाना पुलिस को सौंपी है। खबर लिखे जाने तक केस दर्ज नहीं हो सका है। बाजपुर रोड स्थित न्यू जनरल सप्लाई एजेंसी कपूर पेट्रोल पम्प के स्वामी राजीव कपूर पुत्र स्व. सुदर्शन कपूर ने आईटीआई पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 22 फरवरी की शाम करीब 5 बजे आल्टो कार और सुपर स्पैलेंडर मोटरसाइकिल से चार व्यक्ति उनके पंप पर आए। आरोप है कि इन लोगों ने पंप के कर्मियों से मारपीट और अभद्रता की। उनसे कैश लूटने का प्रयास किया। शोर होने पर जब उनका पुत्र रिषभ अपने केबिन से बाहर आया तो चारों हमलावर उनके कर्मचारी अरविंद व पूरन के साथ मारपीट कर रहे थे। आरोपियों ने उनके कर्मियों से कैश छीनने का भी प्रयास किया। विरोध करने पर हमलावरों ने उसके पुत्र रिषभ के साथ भी मारपीट की और धारदार हथियारों से हमलाकर उसे घायल कर दिया। मौके पर भीड़ जुटी तो हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें