रोडवेज चालक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के मामले में मुकदमा दर्ज
खटीमा,संवाददाता। सड़क हादसे में बाइक सवार रोडवेज चालक की हुई मौत मामले में पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

खटीमा, संवाददाता। सड़क हादसे में बाइक सवार रोडवेज चालक की हुई मौत मामले में पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। दस दिन पूर्व सितारगंज निवासी 58 वर्षीय हरवंश सिंह तड़के रोडवेज टनकपुर डिपो में ड्यूटी के लिए बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान सितारगंज रोड पेहनिया टोल प्लाजा से पहले आदर्श भारती इंटर कॉलेज के सामने सड़क पर खड़े कैंटर में बाइक समेत घुस गए। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर ट्रोल प्लाजा की आपातकालीन सेवा ने उन्हें उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इधर, गुरजिंदर सिंह ने पुलिस को लिखित तहरीर पर केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।