Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsMunicipal Board Meeting Approves 12 Proposals Tax Reductions Announced

बाजपुर : सर्वे के बाद गृहकर पर 25 फीसदी छूट

नगर पालिका की बैठक में सभासदों ने 12 प्रस्तावों पर मुहर लगा दी। । जबकि कई प्रस्ताव अगली बैठक के लिए रख दिए गए। बैठक में हंगामे के बाद सर्वे पर लगे गृह

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरMon, 24 Feb 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on
बाजपुर : सर्वे के बाद गृहकर पर 25 फीसदी छूट

पालिका बोर्ड बैठक 12 प्रस्तावों पर लगी मुहर, अगली बैठक के लिए रखे गए कई प्रस्ताव

एक हजार गृहकर होने पर मकान मालिक को 750 रुपए ही देने होंगे

दाखिल खारिज, स्टांप शुल्क का एक प्रतिशत टैक्स खत्म करने का प्रस्ताव

जसपुर, संवाददाता। नगर पालिका की बैठक सोमवार को पालिक अध्यक्ष मो. नौशाद की अगुवाई में हुई, जिसमें सभासदों ने 12 प्रस्तावों पर मुहर लगा दी। कई प्रस्तावों को अगली बैठक के लिए रखा गया। बैठक में हंगामे के बाद फैसला हुआ कि सर्वे के बाद गृहकर पर 25 प्रतिशत छूट दी जाएगी। एक प्रतिशत दाखिल खारिज, स्टांप शुल्क को समाप्त कर नये शुल्क को पास कर दिया गया। कीटनाशक दवा के प्रस्ताव पर सभासदों ने पुरानी दवा का प्रयोग करने को कहा। लोगों के लिए वाटर फ्रीजर लगवाने के प्रस्ताव पर हंगामा हो गाया। सभासदों ने आठ सदस्यीय कमेटी बनाकर जगह तय करने की मांग की। इस पर अध्यक्ष ने कमेटी गठन करने की बात कही। नालों की तलीझाड़ सफाई पालिका के संसाधनों से कराने पर सहमति बनी। सभासदों ने अन्य विषय पर बोर्ड के बिना अनुमोदन के विकास और दूसरे कार्यों का भुगतान करने पर नाराजगी जताई। उन्होंने तीन दिन में भुगतान रिपोर्ट और अनुमोदन की प्रति मांगी। लिपिक अनिल कुमार ने प्रस्ताव पढ़े। संचालन अ. हफीज ने किया।

यहां ईओ शाहिद अली, रूपा देवी, सुधीर कुमार, गजराज,शहजाद अली, नफीस मेंबर,रोबी पधान, नसीम अहमद, जाकिर हुसैन,मो. यामीन, इस्हाक हुसैन, अंजली, गोविंद कुमार, करन सिंह, ज्योति, कमल, महनाज, अलाऊददीन, निशात, रूबीना, सुमाइला रहे।

इन प्रस्तावों पर बनी सहमति

आईएचएसडीपी योजना के रुके 84 भवानों को पूरा कराने, पालिका के पांच पार्कों के निर्माण के प्रस्ताव, लकड़ी मंडी, तहसील, मंडी समिति में आधुनिक शौचालय बनवाने, दो एंबुलेस खरीदने, मच्छरों से बचाव को दवा छिड़कवाने, पालिका में कक्ष का निर्माण, गौशाला के लिए दस लाख रुपये देने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया।

ये प्रस्ताव अगली बैठक के लिए

नगर के तालाबों का जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव पर सभासदों ने तालाबों की खसरा खतौनी तलब कर प्रस्ताव को अगली बैठक के लिए रखा। पट्टी नेतराम में पार्किंग, पार्क निर्माण के प्रस्ताव, निकायों के स्वामित्व, प्रबंधन की जमीन को लीज पर देने, स्ट्रीट लाइट, फोकस लाइट के प्रसताव पर स्टोर कीपर से रिपोर्ट लेकर अगली बैठक में रखने को कहा।

दाखिल खारिज में भी होगा लाभ

जसपुर। बोर्ड ने सर्वे के बाद निर्धारित टैक्स में 25 प्रतिशत की कटौती कर दी है। यानि किसी गृह स्वामी का टैक्स एक हजार रुपये होगा तो उसे सालाना 750 रुपये ही देने होंगे। दाखिल खारिज के दौरान रजिस्ट्री में दर्ज भूमि की मलकियत के हिसाब से लगने वाले एक प्रतिशत स्टांप शुल्क को खत्म कर उसकी जगह आवासीय भवनों के रजिस्टर्ड बैनामे के आधार पर नाम परिवर्तन, संशोधन शुल्क साढ़े तीन हजार कर तो व्यवसायिक भवन, दुकान के रजिस्टर्ड बैनामे के आधार पर नाम परिवर्तन व संशोधन शुल्क पांच हजार रुपये रखा गया है। आवासीय व व्यवसायिक भवनों के बैनामे पर लगने वाले स्टांप का मूल्य आवासीय के लिये दस लाख, व्यवसायिक भवन के लिये 15 लाख रुपये से अधिक है तो उस पर दो प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगेगा।

25 जेएसपी 01

जसपुर में सोमवार को पालिका बोर्ड बैठक करते अध्यक्ष मो नौशाद व सभासद।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें