Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsMadan Singh Elected Unopposed as Director in Jaspur Farmers Cooperative

कलियावाला क्षेत्र से मदन सिंह निर्विरोध संचालक बने

किसान सेवा सहकारी समिति के कलियावाला क्षेत्र से किसी अन्य का नामांकन दाखिल न होने पर मदन सिंह निर्विरोध संचालक बन गए है।

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSun, 16 Feb 2025 06:13 PM
share Share
Follow Us on
कलियावाला क्षेत्र से मदन सिंह निर्विरोध संचालक बने

जसपुर, संवाददाता। किसान सेवा सहकारी समिति के कलियावाला क्षेत्र से किसी अन्य का नामांकन दाखिल नहीं होने पर मदन सिंह निर्विरोध संचालक बन गए हैं। ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। किसान सेवा एवं फीकापार सहकारी समिति में प्रबंध कमेटी के नौ अन्य सदस्यों का चुनाव 24 फरवरी को होगा। किसान सेवा समिति के ग्राम तालबपुर से किरनबाला पत्नी देवेंद्र सिंह भी निर्विरोध चुनी गई हैं। अब मदन सिंह भी निर्विरोध संचालक बन गए हैं। भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सहोता,सोनी सहोता, जसवीर सिंह, जगदीप सिंह, सुच्चा सिंह, देवेंद्र सिंह, सुरेश कुमार ने गांव पहुंचने पर मदन सिंह का स्वागत कर बधाई दी। वहीं, फीकापार समिति के ग्राम राजपुर से नबी हसन, अंगदपुर से सुषमा देवी और किशनपुर से रपिंद्रर कौर भी निर्विरोध संचालक चुनी गई हैं। उधर, किसान सेवा एवं फीकापार सहकारी समिति के निर्वाचन अधिकारी शंकर कोहली, मुरलीधर उपाध्याय ने बताया कि अब किसान सेवा समिति में नौ तो फीकापार में आठ संचालकों के लिए चुनाव होगा। सोमवार को नामांकन पत्रों की सूची का प्रदर्शन किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें