Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsLawyers Protest Against UCC s Paperless Registry and Marriage Registration Ban in Bajpur

पेपर लैस रजिस्ट्री, मैरिज रजिस्ट्रेशन पर रोक से भड़के अधिवक्ता

बाजपुर में अधिवक्ताओं ने यूसीसी के तहत पेपर लैस रजिस्ट्री और मैरिज रजिस्ट्रेशन पर रोक के खिलाफ हंगामा किया। उन्होंने सरकार से नए कानूनों को वापस लेने की मांग की और चेतावनी दी कि मांग पूरी न होने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरMon, 17 Feb 2025 07:33 PM
share Share
Follow Us on
पेपर लैस रजिस्ट्री, मैरिज रजिस्ट्रेशन पर रोक से भड़के अधिवक्ता

बाजपुर, संवाददाता। यूसीसी के तहत पेपर लैस रजिस्ट्री, मैरिज रजिस्ट्रेशन पर लगाई गई रोक के विरोध में सोमवार को बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने सरकार से इस संबंध में बनाए जा रहे नए कानूनों को वापस लेने की मांग की। उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर जिले के साथ प्रदेशभर में आंदोलन की चेतावनी दी। वहीं एसडीएम को एक मांग पत्र भी दिया। सोमवार को बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ता एसडीएम कोर्ट परिसर में एकत्रित हुए। जहां से अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे। इस दौरान अधिवक्ताओं ने प्रदेश सरकार के यूसीसी के तहत पेपर लैस रजिस्ट्री को लागू करने, मैरिज रजिस्ट्रेशन और रजिस्टर्ड वसीयत पर लगाई गई रोक पर आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्रार कार्यालय में ताला लगाने की चेतावनी दी जिसके बाद पहुंचे उप रजिस्ट्रार कृष्ण कुमार ने अधिवक्ताओं को समझाया। अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्रार से सरकार को अपना संदेश भेजा और नाराजगी व्यक्त की। प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि कोई भी अधिवक्ता रजिस्ट्री नहीं कराएगा और रजिस्ट्रार कार्यालय में बैठे अधिकारियों से भी रजिस्ट्री न करने की अपील की गई। इसके बाद इन लोगों ने एसडीएम डा अमृता शर्मा के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर उनकी मांगों को पूरा करने को कहा। ज्ञापन देने वालों में उपाध्यक्ष सूरज शर्मा, मनीष सिंघल, अजीम अहमद, अनिकेत मैनी, प्रिया मैनी, दीपिका यादव, हीरा शर्मा, गीता चौधरी, फैजल, इकबाल, अमरजीत, मनोज, योगेश पाठक, सुमित कुमार, वसीम अकरम, अभिलाष शर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें