Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsKashipur Medical Store Raids Lead to License Suspensions and Sealing

लाइसेंस निलंबित होने पर भी दवा बेचने पर मेडिकल स्टोर सील

काशीपुर। एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने मंगलवार को टीम के साथ मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। इस दौरान लाइसेंस निलंबित होने के बाद भी दवा का क्रय विक्रय करन

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरTue, 25 Feb 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on
लाइसेंस निलंबित होने पर भी दवा बेचने पर मेडिकल स्टोर सील

काशीपुर, संवाददाता। एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने मंगलवार को टीम के साथ मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। इस दौरान लाइसेंस निलंबित होने के बाद भी दवा का क्रय विक्रय करने पर एक मेडिकल स्टोर को सील कर दिया। वहीं अनियमितता मिलने पर दो मेडिकल स्टोरों को बंद कराया। टीम ने चामुंडा विहार स्थित कुमाऊं मेडिकल एजेंसी से क्रय विक्रय के अभिलेख कब्जे में लिये। वहीं टांडा उज्जैन स्थित राज मेडिकल स्टोर में 375 एविल वायल दवा के सापेक्ष विक्रय का अभिलेखों का सत्यापन नहीं पाया। साथ ही फर्म के लाइसेंस निलंबित होने के बावजूद फर्म के क्रय विक्रय का कार्य करते हुए पाया गया। इस पर टीम ने मेडिकल स्टोर सील कर दिया। वहीं लाइसेंस व प्रोपराइटर का सत्यापन न होने पर उत्तरांचल मेडिकल स्टोर और सुशील मेडिकल स्टोर की वैधता का सत्यापन न पाए जाने पर मेडिकल स्टोर को बंद कराया गया। टीम में तहसीलदार पंकज चंदोला, ड्रग इंस्पेक्टर नीरज दिवाकर, पटवारी गौरव चौहान, दौलत सिंह, मनीष सिंह, चौकी इंचार्ज टांडा सुनील सुतेरी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें