शार्ट सर्किट से घर का सामान जलकर राख
शार्ट सर्किट से लगी आग से घर का सारा सामान जलकर हो गया। ग्राम मेघावाला निवासी विजय सिंह का पिछले दिनों एक हादसे में पैर फ्रेक्चर हो गया।

जसपुर। शार्ट सर्किट से लगी आग से घर का सारा सामान जलकर हो गया। ग्राम मेघावाला निवासी विजय सिंह का पिछले दिनों एक हादसे में पैर फ्रेक्चर हो गया। शुक्रवार रात को उनकी पत्नी घर से बाहर थी। घर में केवल विजय सिंह एवं छोटी बच्ची मौजूद थी। फ्रिज के पास लगे शॉकेट में शार्ट सर्किट से घर में आग लग गई। इससे घर में अफरा तफरी मच गई। किसी तरह छोटी बच्ची ने पिता को बाहर निकाला। आग से घर में रखे दस हजार रुपये, कपड़े, राशन राख हो गया। घर की दीवारों में दरार आ गई। विधायक आदेश चौहान ने एसडीएम को सूचना देकर मदद को कहा। साथ ही तहसील प्रशासन से मुआवजा दिलाने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।